कैथल के करनाल रोड पर महिला ने युवक की धुनाई

by chahat sikri
कैथल के करनाल रोड पर महिला ने युवक की धुनाई

कैथल, 31 मार्च 2025: हरियाणा के कैथल में एक महिला ने मनचले युवक की सरे बाजार जमकर धुनाई कर दी। महिला ने युवक को चप्पल से खूब पीटा। इस घटना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

विडिओ मे क्या था जनीए:

वीडियो में महिला नौ सेकेंड में चप्पल से युवक पर नौ आठ थप्पड़ जड़ देती है। इसके बाद युवक की बाइक लेकर पुलिस थाने पहुंची। कैथल के करनाल रोड पर महिला ने युवक की धुनाई कर उसे सबक सिखाया। वायरल वीडियो में महिला युवक को चप्पल से पिटती हुई नजर आ रही है। वहीं बाद में महिला के परिजनों ने भी उसे जमकर थप्पड़ मारे। दरअसल यह वीडियो शनिवार शाम का बताया जा रहा है। वीडियो को लेकर महिला का आरोप है कि युवक ने उसे फोन करके बार-बार परेशान किया था । उसने उसे कई बार रोका लेकिन वह नहीं माना। इस घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी ।

पुलिस की कारवाई

पुलिस युवक को पकड़ कर सिविल लाइन थाना ले गई। महिला ने पुलिस को बताया कि वह युवक चंदाना का निवासी है और नशा किए हुए था। महिला ने यह बात अपने घर बताई और जब युवक ने फोन कर महिला को करनाल रोड सेक्टर-18 के पास बुलाया तो महिला ने वहां पहुंचते ही गुस्से में युवक की चप्पल से जमकर पिटाई की। इसके बाद युवक सड़क पर सिर के बल गिर गया। घटना को देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पिटाई के बाद महिला ने उस युवक का फोन निकाल कर परिजनों के साथ उसकी बाइक को लेकर थाने पहुंच गई। पुलिस युवक को भी थाने में ले गई। सिविल लाइन थाना एसएचओ शिवकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों पक्षों से बातचीत कर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखे:  नोएडा में लेम्बोर्गिनी हादसा: यूट्यूबर मृदुल तिवारी और तेज़ रफ्तार की कहानी

You may also like