गैस से भरा टैंकर हुआ हादसाग्रस्त, बाल बाल बचाव

by TheUnmuteHindi
गैस से भरा टैंकर हुआ हादसाग्रस्त, बाल बाल बचाव

जींद, 3 अप्रैल : जींद में एक गैस सिलेंडरों से भरे टैंकर का हादसाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस हादसे के बाद इलाके में जहां सनसनी फैल गई, वहीं लोगों में हडक़ंप मच गया। ानकारी के अनुसार जब सिलेंडरों से भरे टैंकर में अचानक गैस रिसाव हो गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर को बीच सडक़ पर रोककर अस्थायी रूप से रिसाव को बंद किया, जिससे संभावित दुर्घटना टल गई। उचाना के खापड़ गांव निवासी प्रदीप वीरवार सुबह सफीदों के जयपुर गांव से टैंकर में ष्टहृत्र रीफिल करवाकर लौट रहा था। निर्जन गांव के पास अचानक उसे गैस रिसाव की दुर्गंध महसूस हुई। तुरंत ही उसने टैंकर को साइड में रोका और चेकिंग शुरू की। जानकारी के अनुसार टैंकर में 50 से अधिक ष्टहृत्र सिलेंडर भरे हुए थे। यदि गैस में आग लग जाती या सिलेंडर फट जाता, तो भारी जान-माल की हानि हो सकती थी। प्रशासन की तत्परता और ड्राइवर की सूझबूझ से यह हादसा टल गया। बाद में टैंकर को बाईपास पर ले जाया गया और मैकेनिक को बुलाकर गैस रिसाव को पूरी तरह ठीक कराया गया ओर मौके पर स्थिति को संभाला गया।

You may also like