हिसार में बच्चों से भरी स्कूल बस गड्ढे में गिरी, ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला

by Manu
स्कूल बस

हिसार, 14 जून 2025: हिसार के आदमपुर खंड के सदलपुर में स्थित सूर्या स्कूल की बस सोमवार (14 जुलाई 2025) सुबह सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बस चालक कृष्ण ने सामने से आ रही एक रोडवेज बस को बचाने की कोशिश की। इस दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे गड्ढे में चली गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। डायल 112 के जरिए आदमपुर थाना पुलिस को सूचित किया गया, और पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई, और सभी सुरक्षित हैं।

हादसे के बाद स्कूल स्टाफ और बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, लेकिन बस चालक कृष्ण का फोन बंद होने की वजह से उससे संपर्क नहीं हो पाया है। स्कूल प्रशासन ने भी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

ये भी देखे: भिवानी में चलती हुई स्कूल बस अचानक सड़क से उतरी, 50 बच्चे थे सवार, कई बच्चे घायल

You may also like