12
सारण, 16 सितंबर 2025: बिहार के सारण जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर मौतों का सिलसिला फिर से चर्चा में आ गया। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन-बलिया रेलखंड पर इनई गांव के समीप एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, छपरा जंक्शन राजकीय रेल थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
ये भी देखे: बलिया में दो अलग-अलग हादसों में ट्रेन की चपेट में आए दो युवकों की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच