लखनऊ 3 जून 2025: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड का एक ओर मरीज मिला है। आपको बतादें की संक्रमित मरीज को पिछले एक सप्ताह से बुखार और संक्रमण की शिकायत थी।
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को कोविड का एक नया मरीज मिला है। संक्रमित मरीज को बुखार के साथ साथ सीने में संक्रमण की शिकायत थी।मरीज ने निजी लैब से जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बतादें की मरीज होम आईसोलेशन में है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कोविड के नए केस मिलने की जानकारी से मना कर दिया है।
आपको बतादें की संक्रमित मरीज डालीगंज के नजीरगंज का निवासी है जिसकी उम्र महज 53 वर्ष है। उसे हफ्तेभर से बुखार व शरीर में संक्रमण की शिकायत थी। उसने नजदीकी डॉक्टर से चेक करवाया लेकिन राहत नहीं मिली। उसने डॉक्टर की सलाह पर कोरोना समेत दूसरी जांच कराई। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को मिली। रिपोर्ट में मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
बतादें की इससे पहले भी डालीगंज की एक बुजुर्ग महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इलाके में कोरोना के दो एक्टिव केस हैं।संक्रमित मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं जिले में एक्टिव कोविड केस की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जिससे विभाग में खलबली मची है।
यह भी पढ़े: भारत में COVID-19 मामलों में उछाल! 3,000 से ज्यादा सक्रिय केस