महाकुंभ में बैरिकेट टूटने की वजह से हुआ बड़ा हादसा : डीआईजी

भगदड़ में 30 लोगों की हुई मौत व 60 के करीब हुए घायल

by TheUnmuteHindi
महाकुंभ में बैरिकेट टूटने की वजह से हुआ बड़ा हादसा : डीआईजी

महाकुंभ में बैरिकेट टूटने की वजह से हुआ बड़ा हादसा : डीआईजी
भगदड़ में 30 लोगों की हुई मौत व 60 के करीब हुए घायल
नई दिल्ली, 30 जनवरी : महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में यह हादसा बैरिकेड टूटने की वजह से यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मंगलवार देर रात पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए। संगम पर हृस्त्र ने मोर्चा संभाला संगम पर भगदड़ के बाद हालात बेकाबू होने पर हृस्त्र कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया। कमांडो ने जेटी के आस-पास के एरिया को अपने कब्जे में लिया। साथ ही शहर की सडक़ों पर जिन सुरक्षा जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें संगम की ओर भेजा जाने लगा। संगम पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा जवानों को भी लगाया गया।
प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें : योगी आदित्यनाथ
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह अफवाह पर ध्यान न दें सुबह 8 बजे सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की। उन्होंने कहा- मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें। व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। भगदड़ के बाद महाकुंभ की सुरक्षा और बढ़ा दी गई। अफसर हेलिकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी करने लगे। महाकुंभ में भगदड़ के बाद 9 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर इमरजेंसी बैठक बुलाई।

You may also like