श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व मौके लगाया लंगर

by TheUnmuteHindi
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व मौके लगाया लंगर

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व मौके लगाया लंगर
पटियाला : आज दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर स्कूटर मार्केट त्रिपड़ी मोड़ पटियाला में सभी की भलाई के लिए उनके चरणों में प्रार्थना की गई, जिसके बाद गोभी के पकौड़े, न्यूट्री, दूध, टमाटर का सूप और चाय के साथ गुरु का लंगर लगाया गया । इस शुभ अवसर पर, सतविंदर सिंह निक्की प्रधान, स्कूटर मार्केट त्रिपड़ी मोड़ पटियाला और सतगुर ट्रेड्स और सरदार मोटर्स, एस. एच. ओ ऑटो डीलर की ओर से अरदास की गई और गुरु का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर सुदर्शन मित्तल प्रेस सचिव, जसविंदर सैंडी, भगवान जगल नाथ रथ यात्रा विशेष रूप से पहुंचे। इस अवसर पर हैप्पी सिंह, संजू सिंह, संजय कुमार, गुरी कुमार, हरचरण सिंह, अमर सिंह आदि ने सेवा की।

You may also like