फरीदाबाद, 12 सितंबर 2025: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के जवाहर कॉलोनी स्थित सारण गांव में विनायक वाटिका के पास गुरुवार रात एक कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। घटना करीब 8:20 बजे की बताई जा रही है। आग की लपटें देखते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए और उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, गोदाम में प्लास्टिक, गत्ता और अन्य ज्वलनशील कबाड़ सामग्री बड़ी मात्रा में रखी हुई थी। जिसके कारण आग तेजी से भड़क उठी। सौभाग्य से उस समय गोदाम बंद था इसलिए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
हालांकि, आग पास के ट्रक बॉडी बनाने वाले गोदाम तक फैलने का खतरा पैदा हो गया था। वहां खड़े 10-12 ट्रकों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, वरना नुकसान और भारी हो सकता था। दमकल विभाग की दो फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त गाड़ियां भी बुलाई गईं।
ये भी देखे: Faridabad Accident: दिल्ली आगरा नेशनल हाइवे पर दो कारों की टक्कर में 5 की मौत