गम्हरिया, 24 जुलाई 2025: गुरुवार सुबह कांड्रा बाजार में मुख्य मार्ग पर अशोक गुप्ता की बिल्डिंग में स्थित बिपिन कुमार गुप्ता की कपड़े की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आगलगी से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कांड्रा हाट बाजार के दुकानदारों ने सुबह दुकान से तेज आवाज सुनी और फिर धुआं निकलता देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत कांड्रा थाना और आधुनिक पावर कंपनी को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, और पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रह रहा एक परिवार भी फंस गया।
स्थानीय लोगों ने बगल की बिल्डिंग की छत के रास्ते परिवार को सुरक्षित निकाला। सूचना मिलते ही आधुनिक पावर कंपनी का अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस हादसे में दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए।
ये भी देखे: Delhi Fire: सदर बाजार की एक दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी