देवरिया,11 जून 2025: देवरिया क्षेत्र के चिउरहा खास गाँव के सेमरहा टोला पर मंगलवार की सुबह रामदीन चौहान की झोपड़ी में खाना बनाते रसोई में गैस पाइप में लीकेज होने के कारण आग लग गई। इस घटना में चूल्हा झोपड़ी, नकदी, बाइक और अन्य सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना से करीब चार लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी पीड़ित की बेटी
महुआडी थाना क्षेत्र के चिउरहा खास के सेमरहा टोला के रहने वाले रामदीन चौहान की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। वो झोपड़ी में रहते है। मंगलवार की सुबह उनकी बेटी रीना गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी बीच पाइप लीक होने की वजह से आग लग गई। रीना ने बाहर निकलकर शोर मचाया। वहीं आग तेजी से फैलने लगी और आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। शोर सुनकर मौके पर गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
चार लाख का हुआ नुकसान
पीड़ित रामदीन चौहान का कहना है की आग लग जाने के कारण उनका कुछ भी नहीं बच पाया। घर में रखी बाइक,कपड़े और तीस हजार रुपये नकदी जल कर राख हो गई। इस घटना में करीब चार लाख का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े: बैंक के सहायक ऋण प्रबंधक से लुटेरों ने छिना पैसों से भरा बैग, बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज