छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद

by Manu
कुर्रागुट्टालू पहाड़ नक्सली

दंतेवाड़ा, 05 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर शुक्रवार को हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया। यह मुठभेड़ एक जंगल क्षेत्र में हुई, जहां से पुलिस ने .303 राइफल, दो बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) और दैनिक उपयोग की कुछ वस्तुएं बरामद की हैं।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह एनकाउंटर तब शुरू हुआ जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए अंतर-जिला सीमा पर तलाशी अभियान चला रही थी।

पुलिस ने बताया कि इस साल 2025 में अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में 230 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 209 बस्तर संभाग के बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में ढेर किए गए हैं।

 ये भी देखे: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली मारे गए

You may also like