हरियाणा विधानसभा में विधायक रणधीर पनिहार की माता के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ा गया

by The_UnmuteHindi
हरियाणा विधानसभा में विधायक रणधीर पनिहार की माता के निधन पर शोक प्रस्ताव

चंडीगढ़, 11 मार्च: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सदन में विधायक श्री रणधीर पनिहार की माता श्रीमती राम प्यारी के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़ कर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई।

सर्वप्रथम सदन के नेता मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण के अलावा श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी पार्टी की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़कर श्रद्धांजलि दी।

सदन के सभी सदस्यों और अधिकारियों, मीडियाकर्मियों और सदन में मौजूद सभी कर्मचारियों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

ये भी देखे: हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री खेत खलिहान सड़क योजना’ के तहत अब तक 3580.44 किलोमीटर कच्चे रास्ते पक्के

You may also like