A candle march : आतंकवादी हमले के विरुद्ध मेन बस स्टैंड में निकाला कैंडल मार्च

by TheUnmuteHindi
sanour

पटियाला, 29 अप्रैल 2025 : A candle march : आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा mla harmeet singh pathanmajra के पुत्र हरजशन सिंह पठाणमाजरा और नगर कौंसिल प्रधान प्रदीप जोसन pardeep josan के नेतृत्व में आज पहलगाम आतंकवादी हमले के विरुद्ध सनौर के मेन बस स्टैंड main bus stand से होते हुए मेन बाजार तक मोमबत्ती मार्च निकाल कर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भेंट की गई।
इस मौके प्रदीप जोसन और हरजशन सिंह पठाणमाजरा ने कहा कि यह मोमबत्ती मार्च candle march पहलगाम में हुए अति घिनौने आतंकवादी हमले, जिसमें 26 से ज्यादा निर्दोष और मासूम लोग मारे गए थे, को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए निकाला गया है।

अपराधियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाना चाहिए

उन्होंने इस मंदभागी घटना पर गहरे दुख और हमदर्दी का प्रकटावा करते इस को अब तक के समय का आतंकवाद tarror की तरफ से सबसे गैर मानवता वाला कारनामा करार दिया गया। उन्होंने कहा कि मानवता का घान करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाना चाहिए। उनकी तरफ से इस अमानवीय काम के लिए जिम्मेदार दोषियों के लिए सखत से सखत सजा की मांग की गई। यह मोमबत्ती मार्च बिछड़ी रूहों की शान्ति के लिए अरदास करने और देश में शान्ति और न्याय को कायम रखने की दृढ़ता के संकल्प के साथ समाप्त हुआ।

इस मौके नगर कौंसिल के सीनियर उप प्रधान नरिन्दर तखर, गुरमीत सिंह मिता पार्षद, तरसेम पार्षद, बलजीत पार्षद, बब्बू एम.सी, निशान सिंह, निर्मल सनौर, प्रीतपाल सिंह, विकास अटवाल पार्षद, नंद लाल, करमजीत सिंह सीनियर आप नेता, बलवंत सिंह गिरधारी, नगर कौंसिल कार्य साधक अफसर, मनमीत सिंह मुन्ना, विनोद कुमार और अन्य कई लोग बड़ी संख्या उपस्थित थे।

 

यह भी देखें : पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर किया रोषमई कैंडल मार्च

You may also like