54
नई दिल्ली, 17 सितंबर : ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में कुछ शरारती लोगों द्वारा मंदिर के आगे विवादित नारे लगाने व पटाखे फोडऩे के कारण हिंदू संगठनों द्वारा थाने के आगे नारेबाजी की गई, जिस कारण श्योपुर कोतवाली का घेराव किया और संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।वहीं दूसरी तरफ ईद मिलादुन्नबी पर सर तन से जुदा नारे लगाते वक़्त ड्यूटी पर तैनात 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एक एएसआई एक दीवान और दो आरक्षक पर यह कार्रवाई की गई है।