पति ने पत्नी को पुल से गिराया नदी में, तलाश जारी

by TheUnmuteHindi
पति ने पत्नी को पुल से गिराया नदी में, तलाश जारी

नई दिल्ली, 4 अगस्त : एक पति के द्वारा अपनी पत्नी को नदी में फेंक हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल पर से एक महिला की हत्या कर गंडक नदी में फेंक दिए जाने की सूचना पर हडक़ंच मच गया है। महिला की नदी में तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमराहां गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह उर्फ अनूप कुमार सिंह की बहन गुडिय़ा सिंह की शादी धूमधाम से मशरक थाना क्षेत्र के सपहीं गांव में 14 मई 2019 को कृष्ण सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह उर्फ रंजीत कुमार से हुई थी। अब इस घटना से सहम का माहौल है।

You may also like