40
नई दिल्ली, 21 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पोलैंड के लिए रवाना हुए। पोलैंड के बाद पीएम मोदी यूक्रेन भी जाएंगे। पिछले 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है। वारसॉ में पीएम मोदी पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 21 और 22 अगस्त को वहां रुकेंगे।