शिमला में निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिरी

by TheUnmuteHindi
शिमला में निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिरी

शिमला में निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिरी
शिमला : हिमाचल के शिमला में एक निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिर गई। जिसके बाद टनल के साथ-साथ पहाड़ का भारी मलबा नीचे आ गिरा। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना में किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है। बताया जाता है कि, टनल गिरने का अंदेशा वहां मौजूद कर्मचारियों को पहले से ही था। इसलिए वह टनल को लेकर सचेत थे। घटना के मद्देनजर टनल से मशीनें पहले ही बाहर निकाल ली गईं थीं। जानकारी के अनुसार, शिमला में संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल का काम चल रहा है। शिमला से परवाणु-कालका के बीच फोरलेन के लिए इस टनल का निर्माण किया जा रहा है।

You may also like