पंजाब में मिड-डे मील को लेकर सख्ती, शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को दिए नए निर्देश

by Manu
पौष्टिक बगीचे

चंडीगढ़, 30 जनवरी 2026: पंजाब स्टेट मिड डे मील सोसाइटी ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना (पीएम पोषण स्कीम) के तहत स्कूलों में परोसे जाने वाले मिड-डे मील के लिए नए सख्त निर्देश जारी किए हैं। सोसाइटी ने आदेश दिया है कि अब सभी स्कूलों में छात्रों को लाइन में बैठाकर मिड-डे मील इंचार्ज की निगरानी में ही भोजन परोसा जाएगा। यह भोजन तय किए गए साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार ही तैयार और परोसा जाना अनिवार्य होगा।

सोसाइटी ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी स्कूल में मेन्यू का पालन नहीं किया गया या निर्देशों की अवहेलना हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य या स्कूल हेड पर होगी।

जारी आदेशों में बताया गया है कि यह साप्ताहिक मेन्यू 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को इन निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए गए हैं।

Education Department guidelines

Education Department guidelines

ये भी देखे: पंजाब के 5,000 सरकारी स्कूलों में ‘पौष्टिक बगीचे’ बनाएगी मान सरकार

You may also like