Hisar Accident: हिसार में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत

by Manu
यमुनानगर हादसा

हिसार, 29 जनवरी 2026: हिसार-हांसी हाईवे पर महिला गवर्नमेंट कॉलेज के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे (Hisar Accident) में एक ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार कार की लापरवाही से हुआ।

मृतक की पहचान 52 वर्षीय रणधीर के रूप में हुई है। वह बरवाला चुंगी से मिलगेट की तरफ ऑटो लेकर जा रहे थे। महिला गवर्नमेंट कॉलेज के सामने पहुंचते ही एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर लगने के बाद रणधीर ऑटो से निकलकर डिवाइडर से जा टकराए। उनके सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें निजी एंबुलेंस से जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने डायल 112 पर कई बार कॉल किया लेकिन कोई सहायता नहीं पहुंची। रणधीर परिवार के मुख्य कमाने वाले थे।

ये भी देखे: हिसार के उगालन में दिल दहलाने वाला हादसा, बाइक फिसली, दो दोस्तों की मौके पर मौत

You may also like