कपूरथला, 22 जनवरी 2026: कपूरथला जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गांव धवाखा जागीर निवासी 22 वर्षीय संदीप की JCB मशीन हाई वोल्टेज बिजली के तारों से टकराने के कारण मौत हो गई। युवक मशीन पर काम कर रहा था। हादसे में पूरी मशीन में करंट दौड़ गया और संदीप को जोरदार झटका लगा। वह दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक संदीप पिछले छह महीने से JCB मशीन पर काम कर रहा था। मशीन के मालिक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि संदीप उस समय मशीन के पास खड़ा था। काम के दौरान JCB का बूम ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तारों से टकरा गया। करंट मशीन में फैल गया। जैसे ही संदीप ने मशीन को छुआ उसे तेज झटका लगा और वह गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे कपूरथला सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
ये भी देखे: जालंधर-कपूरथला राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा, PRTC बस और पिकअप की टक्कर में 3 की मौत