Haryana Crime: रतिया में पिता-भाई ने सुपारी देकर बेटे-भाई की गर्दन काटी, प्रेम प्रसंग और जमीन विवाद वजह

by Manu
गोपालगंज हत्या केस

चंडीगढ़, 20 जनवरी 2026: हरियाणा के रतिया क्षेत्र के गांव महमदकी में हुई क्रूर हत्या का मामला पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया। युवक की गर्दन कस्सी से काटकर हत्या की गई थी। पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्या उसके पिता और भाई ने सुपारी देकर करवाई।

रविवार को गांव के खेत में बने कमरे में युवक का शव मिला था। शव की गर्दन पूरी तरह काटी गई थी। मृतक का नाम पुलिस ने अभी सार्वजनिक नहीं किया है। जांच में पता चला कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने 15 दिन पहले रिश्ता पक्का किया था और मार्च में शादी तय थी।

पुलिस के अनुसार मृतक अपने हिस्से की जमीन लेकर परिवार से अलग रहना चाहता था। इसी विवाद के चलते पिता अवतार सिंह और भाई तरनप्रीत सिंह ने हत्या की साजिश रची। उन्होंने गांव के ही दो लोगों को 1 लाख 20 हजार रुपये सुपारी दी। सुपारी लेने वाले आरोपी वारदात के बाद पंजाब भाग गए थे।

पुलिस ने सोमवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता अवतार सिंह और भाई तरनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब से सुपारी लेने वाले दोनों हत्यारों को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस ने हथियार और अन्य सबूत जब्त कर लिए हैं।

ये भी देखे: Fatehabad News: कांवड़ियों की सेवा कर रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

You may also like