कांगड़ा, 14 जनवरी 2026: कांगड़ा जिले में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ऑल्टो कार से 852 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कछियारी इलाके में एक कार खड़ी होने और उसमें भारी मात्रा में चरस होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ऑल्टो कार से 852 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को मौके पर ही धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामलाल पुत्र बगंलू राम निवासी झटींगीरी, तहसील पधर व जिला मंडी तथा संजय कुमार पुत्र सुनका राम निवासी मारखान, तहसील पधर व जिला मंडी शामिल हैं। जिस व्यक्ति को यह चरस पहुंचाई जानी थी, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी की पहचान शमशेर निवासी गांव सहोड़ा, तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी देखे: कांगड़ा में नशा माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार