6
प्रयागराज, 14 जनवरी 2026: प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके के कुसुआ गांव में बुधवार को एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में एक 19 वर्षीय युवक और तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं। घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। उनके कपड़े और चप्पल तालाब के पास ही पड़े मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि खेलते-खेलते वे अचानक तालाब में चले गए और किसी को कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों ने सुबह शवों को तालाब में तैरते हुए देखा।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी देखे: गोरखपुर में छठ पूजा अर्घ्य-स्नान के दौरान दो लोगों की डूबने से मौत, रो-रोकर बेहाल परिजन