मुक्तसर साहिब, 14 जनवरी 2026: दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चालीस मुक्तों की शहादत की साक्षी मुक्तसर की पवित्र धरती पर माघी मेला आज से शुरू हो गया है। मेले के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगत मुक्तसर साहिब पहुंच रही है। लोहड़ी की रात से ही संगत का आगमन शुरू हो गया था। रात 12 बजे से ही श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब पहुंचने लगे थे। इस दौरान न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। संगत ने ठंड के बावजूद चालीस मुक्तों को नमन करते हुए उनकी वीरता और शहादत को याद किया।
संगत गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हो रही है और पवित्र सरोवर में इश्नान कर रही है। इसके अलावा गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब, गुरुद्वारा तंबू साहिब, गुरुद्वारा टिब्बी साहिब, गुरुद्वारा दातनसर साहिब, गुरुद्वारा तरनतारन साहिब सहित अन्य गुरुद्वारों में भी श्रद्धालु पहुंचकर मत्था टेक रहे हैं। सुबह से दोपहर तक इश्नान और मत्था टेकने का सिलसिला जारी रहा।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज माघी मेले में शामिल होंगे। वे गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकेंगे और फिर रैली में शिरकत कर पंजाब की जनता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे पूरा मुक्तसर साहिब भक्ति और उत्साह से गूंज रहा है।
ये भी देखे: माघ मेला-2026 का आधिकारिक लोगो जारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जारी