सिरमौर बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, पीड़ितों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा

by Manu
प्रधानमंत्री मोदी MSME वेबिनार में संबोधित करते हुए

सिरमौर, 10 जनवरी 2026: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुए भीषण बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी और करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

जेपी नड्डा ने ली जानकारी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से फोन पर संपर्क कर पूरी घटना, राहत एवं बचाव कार्यों तथा घायलों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। नड्डा ने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है और दुख की इस घड़ी में केंद्र सरकार व भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

ये भी देखे: Sirmour Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में खाई में गिरी बस, 9 लोगों की मौत

You may also like