जालंधर, 05 जनवरी 2026: जालंधर के न्यू बलदेव नगर इलाके में दोआबा गैस एजेंसी के कर्मचारी पर लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि कर्मचारी घर-घर सिलेंडर सप्लाई के दौरान सिलेंडरों से गैस निकालकर कम गैस वाले सिलेंडर लोगों को दे रहे थे। इस मामले में मोहल्लावासियों ने कर्मचारी को पकड़ लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मोहल्ला निवासियों का कहना है कि उन्हें काफी समय से सिलेंडरों में गैस कम मिलने का शक था। आज जब गैस एजेंसी का कर्मचारी इलाके में सिलेंडर सप्लाई करने पहुंचा, तो कुछ लोगों ने उससे पूछताछ की। इसी दौरान आरोप लगे कि सिलेंडरों से गैस निकालकर घरों में सप्लाई की जा रही है। गुस्साए लोगों ने कर्मचारी को पकड़ लिया और घटना की सूचना संबंधित गैस एजेंसी तथा प्रशासन को दे दी।
मोहल्लावासियों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे में गरीब परिवारों को ठगा जा रहा है और उन्हें पूरा गैस नहीं मिल रहा।
ये भी देखे: जालंधर में पी.ए.पी. चौक पर भारी ट्रैफिक जाम, सड़क हादसे ने बढ़ाई परेशानी