कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर फीकी शुरुआत, 4 दिन में सिर्फ 23.47 करोड़

by Manu
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri

मुंबई, 28 दिसंबर 2025: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन कलेक्शन में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है।

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। दूसरे दिन कमाई घटकर 5.25 करोड़ रह गई। तीसरे दिन भी आंकड़े में ज्यादा सुधार नहीं हुआ और फिल्म ने 5.5 करोड़ ही कमाए। चौथे दिन (रविवार) 10:15 बजे तक फिल्म ने 4.97 करोड़ रुपये बटोरे हैं। इस तरह चार दिनों का कुल कलेक्शन 23.47 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

सैक्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रविवार को छुट्टी का फायदा फिल्म को ज्यादा नहीं मिला। वहीं इसी दिन ‘धुरंधर’ और ‘अवतार 3’ जैसे बड़े बजट की फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

फिल्म की शुरुआत ‘दहाई’ के ओपनिंग डे के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई। पहले तीन दिनों में ही कलेक्शन में गिरावट का ट्रेंड साफ दिखाई दिया। अब चौथे दिन भी कोई बड़ा उछाल नहीं आया।

ये भी देखे: धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कई रिकॉर्ड तोड़े, 10 दिनों में इतनी की कमाई

You may also like