सहारनपुर, 27 दिसंबर 2025: सहारनपुर के शाकंभरी रोड पर धर्म सिंह जगदीश सिंह महाविद्यालय के सामने मोड़ पर शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले लोहे के एंगल से टकराई और फिर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। इनकी पहचान चिलकाना के गांव तिडफवा निवासी विजय और उनके भाई डॉ. मनीष के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान जितेंद्र निवासी महमूदपुर तिवाई थाना गागलहेड़ी के रूप में हुई। चौथे व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को उसकी जेब से ‘रामू हलवाई’ लिखी पर्ची मिली है। जांच में इसकी पहचान की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में चल रही थी। मोड़ पर कार का नियंत्रण खो गया। पहले लोहे के एंगल से टकराई, फिर पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चारों लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी देखे: सहारनपुर में पुलिसकर्मी की कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर