जालंधर के अग्रवाल अस्पताल में सिख गार्ड के साथ मारपीट, पगड़ी उतारी, वीडियो वायरल

by Manu
अग्रवाल अस्पताल

जालंधर, 27 दिसंबर 2025: जालंधर शहर के अग्रवाल अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार मामला बेहद संवेदनशील है। अस्पताल के बाहर एक कर्मचारी ने सरेआम पगड़ीधारी सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपी ने न सिर्फ गार्ड को बुरी तरह पीटा, बल्कि उसकी पगड़ी उतार दी और दाढ़ी भी खींची। इससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी चोट पहुंची है।

घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी कर्मचारी खुलेआम गुंडागर्दी करता हुआ गार्ड पर हमला करता है। मौके पर मौजूद लोग इस पूरी घटना को देखते रहे, लेकिन कोई भी बीच-बचाव करने आगे नहीं आया।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद सिख तालमेल कमेटी ने इस घटना पर गहरा ऐतराज जताया है। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि यह सिर्फ मारपीट का मामला नहीं, बल्कि सिखों की धार्मिक पहचान और सम्मान का अपमान है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

दूसरी ओर अग्रवाल अस्पताल के प्रबंधक ने इस पूरे विवाद से खुद को अलग कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों व्यक्तियों की आपसी रंजिश का मामला है और अस्पताल प्रबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि इस बयान के बाद भी अस्पताल पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अस्पताल परिसर में इस तरह की घटना कैसे हुई।

ये भी देखे: जालंधर देहात में कॉलेज प्रधानगी विवाद पर फायरिंग, दो घायल, हमलावर फरार

You may also like