अमृतसर के एसएसपी विजिलेंस लखबीर सिंह सस्पेंड, 55 करोड़ के टेंडर घोटाले में कार्रवाई

by Manu
लखबीर सिंह सस्पेंड

अमृतसर, 27 दिसंबर 2025: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को और सख्त करते हुए अमृतसर के एसएसपी विजिलेंस लखबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई 55 करोड़ रुपये के टेंडर घोटाले की शिकायत पर हुई है।

जानकारी के अनुसार अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की ओर से रणजीत एवेन्यू में करीब 55 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर जारी किए गए थे। जांच में इन टेंडरों में गड़बड़ी सामने आई। आरोप है कि एसएसपी लखबीर सिंह ने ठेके अपने चहेते को दिए।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक आईएएस अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एसएसपी ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाने में नाकाम रहे। इसलिए उन्हें सस्पेंड किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले अमृतसर रूरल के एसएसपी मनिंदर सिंह भी भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड हो चुके हैं।

ये भी देखे: तरनतारन में नया SSP की नियुक्ति, सुरिंद्र लांबा को मिली कमान, रवजोत ग्रेवाल सस्पेंड

You may also like