लखनऊ, 25 दिसंबर 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आयोजित समारोह में कहा कि तीन महान नेताओं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को नई दिशा दी। उनकी विरासत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है।
‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर कहे गए शब्द केवल आशा की अभिव्यक्ति नहीं थे। वे राष्ट्र के प्रति उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण, गहरे विश्वास और दृढ़ संकल्प का प्रतीक थे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘‘जब वाजपेयी जी ने अपनी कविता में “अंधेरा छंटेगा, सूरज उगेगा और कमल खिलेगा” की बात कही थी, तो वह भारत के उज्ज्वल भविष्य में उनके अटूट विश्वास का प्रतीक था—एक ऐसा दृष्टिकोण, जो आज विकसित भारत के रूप में साकार होता दिख रहा है।’’
योगी आदित्यनाथ ने अटल जी के कवि, पत्रकार, राष्ट्रवादी विचारक और भारत के सच्चे सपूत के रूप में दिए गए नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी आज विकास के नए रूप में अटल जी की विरासत को देख रहा है।
ये भी देखे: लखनऊ में किसान दिवस पर सीएम योगी ने किसानों को किया सम्मानित, किसानों को ट्रैक्टर सौंपे