BMC चुनाव 2026 के लिए आप ने जारी की अपनी 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

by Manu
AAP

मुंबई, 25 दिसंबर 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने BMC चुनाव 2026 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। गुरुवार (25 दिसंबर) को जारी इस सूची में 15 नए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह मुंबई महानगर पालिका की सभी 227 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी।

मुंबई आप की अध्यक्ष प्रीति मेनन ने कहा, “आप ने उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। जबकि भाजपा, कांग्रेस, दोनों शिवसेना और दोनों एनसीपी अब तक एक भी सूची तय नहीं कर पाए, ‘आप’ के 36/227 उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं।”

aap mumbai

प्रीति मेनन ने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी ने आज 15 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। इसके साथ ही अब तक घोषित कुल उम्मीदवारों की संख्या 36/227 हो गई है। हमें खुशी है कि दो भाई साथ आए हैं। लेकिन आज हमने सिर्फ उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और भाजपा के आशीष शेलार को एक-दूसरे पर छींटाकशी (आरोप-प्रत्यारोप) करते हुए देखा है। कांग्रेस हमेशा की तरह परिदृश्य से गायब है। सच्चाई यह है कि सभी मौजूदा दल ‘यथास्थिति’ के लाभार्थी हैं और उन्होंने बीएमसी को लूटा है, चाहे वह सत्ताधारी दल के रूप में हो या विपक्ष के रूप में मिलीभगत करके।”

ये भी देखे: BMC Election: चुनाव के लिए शिवसेना-MNS का गठबंधन, उद्धव और राज ठाकरे ने किया ऐलान

You may also like