मुंबई, 24 दिसंबर 2025: महाराष्ट्र में बाल ठाकरे की विरासत संभालने वाले उनके बेटे उद्धव ठाकरे और भतीजे राज ठाकरे करीब 20 साल बाद एक साथ नजर आए। शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बीएमसी चुनाव 2026 से पहले गठबंधन का ऐलान कर दिया है।
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने शिवतीर्थ पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गठबंधन की घोषणा की। दोनों दलों के नेता और कार्यकर्ता इस पल का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे। ऐलान के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है।
‘आज का दिन मंगलमय’- संजय राउत
संजय राउत ने कहा, “आज का दिन मराठी मानुष के लिए मंगलमय है। मुझे वह दिन याद आता है जब संयुक्त महाराष्ट्र का मंगल कलश आया था। आज भी राज और उद्धव मराठी मानुष के लिए मंगल कलश लेकर आ रहे हैं।”
खास बात यह रही कि गठबंधन का ऐलान बाल ठाकरे के पोस्टर के नीचे किया गया। पोस्टर में न उद्धव की तस्वीर दिखी और न ही राज की। दोनों दलों के सिंबल के साथ केवल बालासाहेब ठाकरे का चेहरा दिखाया गया।
ये भी देखे: Maharashtra Politics: राज ठाकरे से सुलह करने को शिवसेना तैयार- संजय राउत