झज्जर में खेल कोच की लापरवाही पर एक्शन, खेल मंत्री के आदेश के बाद निलंबित

by Manu
सस्पेंड

झज्जर, 23 दिसंबर 2025: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने झज्जर जिले के गांव खरहर में कार्यरत एथलेटिक्स कोच अजय राठी के खिलाफ मिली शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की है। मंत्री के निर्देश पर खेल विभाग ने सोमवार को कोच को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उन्हें हैड ऑफिस पंचकूला में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने कोच अजय राठी पर नियमित ट्रेनिंग न देने और मैदान पर अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया था। पिछले महीने ही पुराने कोच के ट्रांसफर होने के बाद अजय राठी को यहां भेजा गया था। इसके बाद से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि कोच सुबह की ट्रेनिंग में नहीं आते और शाम को भी हफ्ते में 1-2 दिन ही मौजूद रहते हैं। अधिकांश खिलाड़ी खुद ही प्रैक्टिस करते हैं।

शिकायतें जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) झज्जर तक पहुंचीं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में ग्रामीणों ने खेल मंत्री को पत्र लिखकर खिलाड़ियों के नुकसान की जानकारी दी।

मंत्री ने तुरंत जिला खेल अधिकारी और निजी खेल सलाहकार को औचक निरीक्षण के लिए भेजा। निरीक्षण में कोच सुबह की ट्रेनिंग में अनुपस्थित पाए गए। मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने भी बताया कि कोच नियमित नहीं आते। फोन पर पूछने पर भी कोच ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

खेल मंत्री ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया। उन्होंने कोच को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए।

ये भी देखे: हरियाणा रोडवेज में सख्ती, ड्यूटी जॉइन न करने पर 3 चालकों को निलंबित, GM ने दी चेतावनी

You may also like