कैंची धाम जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत, पांच घायल

by Manu
स्कॉर्पियो खाई में गिरी

हल्द्वानी, 18 दिसंबर 2025: पीलीभीत से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे सैलानियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी है। हादसा निगलाट के पास भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। तीन सैलानियों की मौके पर मौत हो गई है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को खाई से निकालकर भवाली सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से गंभीर घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी। तीखे मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा। वाहन सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गया। सभी सैलानी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के बताए जा रहे हैं।

ये भी देखे: चारधाम यात्रा आज से शुरू हुई, पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम

You may also like