अमेठी के जामो में गोदाम में विस्फोट, एक की मौत, एक घायल

by Manu
अमेठी विस्फोट

अमेठी, 17 दिसंबर 2025: अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के कस्बे में मंगलवार देर रात संदिग्ध विस्फोट ने पूरी इमारत को खंडहर बना दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट गोदाम में हुआ। चपेट में आने से गौरीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती देई गांव निवासी सतीश तिवारी (37) की मौके पर मौत हो गई। बलराम पांडे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल बलराम ने अस्पताल में बताया कि वे गोदाम का ताला खोल रहे थे। अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। सब कुछ देखते ही देखते खत्म हो गया। विस्फोट कैसे हुआ उन्हें पता नहीं चला। पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ।

ये भी देखे: मोहाली में ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में भीषण विस्फोट, दो कर्मचारियों की मौत

You may also like