बरेली, 17 दिसंबर 2025: बरेली में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा का बड़ा फैसला लिया। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (बीएसए) ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर 2025 तक छुट्टी घोषित कर दी।
यह आदेश जिले के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। सभी बोर्ड के स्कूल शामिल हैं। छोटे बच्चों की सेहत पर ठंड और कोहरे के बुरे असर को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया।
आदेश में स्पष्ट किया गया कि अगर किसी स्कूल में पहले से परीक्षाएं निर्धारित हैं तो वे तय समय पर होंगी। लेकिन परीक्षाओं के अलावा सभी रेगुलर पढ़ाई और गतिविधियां बंद रहेंगी।
बीएसए ने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करने वाले प्रिंसिपल मैनेजमेंट या जिम्मेदार अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी। सभी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को अपने इलाके में सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए।
ये भी देखे: UP School Closed: लखनऊ के स्कूल बंद, डीएम ने 28 अक्टूबर को छुट्टी का ऐलान किया