घुमारवीं में नशा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, कार से 3.65 किलो चरस बरामद

by Manu
Muzaffarpur News

घुमारवीं, 11 दिसंबर 2025: थाना घुमारवीं पुलिस ने गश्त और यातायात जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक कार से 3 किलो 650 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया।

थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि टीम कुह मझवाड़ के पास घुलातर में नाकाबंदी करके वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पंजाब नंबर की एक कार को शक होने पर रोका गया। तलाशी ली तो कार से चरस मिली।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हुई। अर्शदीप सिंह (25) गांव हयातनगर जिला गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है। मनप्रीत (24) जेल रोड इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कॉलोनी गुरदासपुर पंजाब से है। अमित कुमार (27) गांव बतई तहसील भाला जिला डोडा जम्मू-कश्मीर का निवासी है।

ये भी देखे: घुमारवीं में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16.6 ग्राम चिट्टा बरामद, युवक गिरफ्तार

You may also like