‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने 3 दिनों में 103 करोड़ कमाए

by Manu
धुरंधर

मुंबई, 08 दिसंबर 2025: रणवीर सिंह और आदित्य धर की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने रिलीज के तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़, दूसरे दिन 32 करोड़ और तीसरे दिन 43 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर तीन दिनों का नेट कलेक्शन 103 करोड़ रुपये हो गया।

धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म ने वर्ल्डवाइड 158 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। ओवरसीज में भी 34.50 करोड़ की उछाल आई। रणवीर के लिए यह सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में एंट्री है। उनके पिछले हिट्स जैसे ‘सिम्बा’ और ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ दिया। ‘गुल्ली बॉय’ को भी मात्र तीन दिनों में फजीहत दी।

‘धुरंधर’ ने 2025 की बॉक्स ऑफिस लिस्ट में तीसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड हासिल किया। ‘छावा’ (121.43 करोड़) और ‘वॉर 2’ (179.25 करोड़) के बाद यह तीसरे नंबर पर आ गई। ‘ठम्मा’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसे दिग्गजों को धूल चटा दी।

ये भी देखे: ‘धुरंधर 2’ की रिलीज डेट अनाउंस, अजय देवगन की ‘धमाल 4’ से होगा क्लैश

You may also like