बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

by Manu
Babasaheb Bhimrao

चंडीगढ़, 05 दिसंबर 2025: डॉ. भीमराव आंबेडकर की आज 69वीं पुण्यतिथि है। पूरे देश में लोग संविधान निर्माता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

संसद भवन परिसर में सुबह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। उन्होंने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और अन्य नेताओं के साथ बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सभी ने दो मिनट का मौन भी रखा।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि “महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को कोटि-कोटि नमन। उनका दूरदर्शी नेतृत्व और न्याय व समानता के प्रति अटूट समर्पण हमेशा राष्ट्र को दिशा देता रहेगा। उन्होंने करोड़ों लोगों को इंसानी गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष करना सिखाया। उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण में हमारी प्रेरणा बने रहेंगे।”

ये भी देखे: उत्तर प्रदेश वर्ष 2027 तक गरीबी मुक्त प्रदेश बनेगा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

You may also like