पटना एयरपोर्ट पर नीतीश के बेटे निशांत और संजय झा साथ दिखे, राजनीति में एंट्री के संकेत

by Manu
Nishant kumar

पटना, 05 दिसंबर 2025: शुक्रवार शाम पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा एक साथ नजर आए। दोनों को देखते ही मीडिया ने घेर लिया।

निशांत ने कहा कि “पिछले दो दशकों में पिताजी ने बिहार को नई दिशा दी है। जनता का बहुत प्यार देती है। आने वाले समय में भी 1 करोड़ रोजगार का लक्ष्य पूरा होगा। सबका आभार।”

संजय झा ने सीधे मुद्दे पर आते हुए कहा कि “JDU का हर कार्यकर्ता, हर समर्थक और पूरा नेतृत्व चाहता है कि निशांत जी पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाएं। हम सब उन्हें पार्टी में काम करते देखना चाहते हैं। अब फैसला उनका है।”

यह पहली बार नहीं जब निशांत की राजनीतिक एंट्री की चर्चा हुई हो, लेकिन जेडीयू के दूसरे सबसे बड़े नेता का यह खुला बयान पूरी तस्वीर बदल देता है।

ये भी देखे: नीतीश की JDU का ने 11 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला, निर्दलीय लड़ रहे कई पर गिरी गाज

You may also like