पुतिन की भारत यात्रा खत्म, विदेश मंत्री जयशंकर ने एयरपोर्ट पर दी विदाई

by Manu
पुतिन

चंडीगढ़, 05 दिसंबर 2025: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पूरी कर शुक्रवार देर रात दिल्ली से रवाना हो गए। पालम एयरफोर्स स्टेशन पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने उन्हें विदाई दी।

शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की अध्यक्षता में हुई 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक में दोनों देशों ने रिश्तों को नई ऊंचाई देने का खाका तैयार किया। रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के साथ-साथ अब आर्थिक, कृषि, ऊर्जा और टेक्नोलॉजी जैसे बहुआयामी क्षेत्रों पर फोकस रहेगा।

दोनों नेताओं ने रक्षा क्षेत्र में चल रहे सहयोग को नई दिशा देने पर भी सहमति जताई।

ये भी देखे: ‘भारत निष्पक्ष नहीं, शांति का पक्षधर’, रूस-यूक्रेन युद्ध पर पुतिन से बोले पीएम मोदी

You may also like