शिंदे गुट के साथ अनबन पर चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान, कहा – ‘खटपट तो होगी, लेकिन..’

by Manu
चंद्रशेखर बावनकुले

मुंबई, 05 दिसंबर 2025: महाराष्ट्र की महायुति सरकार में घटक दलों के बीच चल रही खींचतान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को सफाई दी। मुंबई में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकल स्तर पर थोड़ी-बहुत खटपट तो चलती ही है। लेकिन ऐसा नहीं है कि एकनाथ शिंदे के समर्थक बीजेपी को नुकसान पहुंचा रहे हैं या अजित पवार के लोग सरकार को कमजोर कर रहे हैं।

बावनकुले ने स्पष्ट किया कि बीजेपी के कार्यकर्ता शिवसेना में जा रहे हैं और शिवसेना के लोग बीजेपी की ओर रुख कर रहे हैं। यह सब कॉर्पोरेटर, जिला पंचायत और परिषद चुनावों की होड़ में हो रहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में तीन दल हैं। हर कोई अपनी जगह बनाना चाहता है। लेकिन मारपीट या एक-दूसरे को काटने की कोई नौबत नहीं है। महाविकास अघाड़ी जैसी आपसी लड़ाई यहां नहीं चलेगी।

बीजेपी नेता ने गठबंधन की मजबूती पर भरोसा जताया। उन्होंने याद दिलाया कि जब शिवसेना की सरकार बनी तो बीजेपी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ एकनाथ शिंदे का साथ दिया। अपने 1 करोड़ 51 लाख कार्यकर्ताओं को यही विश्वास दिलाया कि हम महाराष्ट्र को मजबूत बनाएंगे। आज भी वे देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

ये भी देखे: महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए होगी वोटिंग

You may also like