समस्तीपुर बैंक डकैती का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 374 ग्राम सोना व 2 लाख बरामद

by Manu
Robbery in Chandigarh

समस्तीपुर, 04 दिसंबर 2025: समस्तीपुर पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने काशीपुर बैंक डकैती केस में एक और बड़ा आरोपी पकड़ लिया। कुख्यात अपराधी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा को पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया। उसके पास से 374 ग्राम सोना, 2 लाख रुपये नकद और लूट से जुड़ा अन्य सामान बरामद हुआ।

यह गिरफ्तारी 7 मई 2025 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र काशीपुर ब्रांच में हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में हुई। उस दिन 6-7 सशस्त्र अपराधियों ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया था। उन्होंने 15 लाख 2 हजार 791 रुपये नकद, सोना, मोबाइल फोन और बैंक के महत्वपूर्ण दस्तावेज लूट लिए थे। लूट के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए थे। काशीपुर नगर थाने में कांड संख्या 113/25 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

एसएसपी समस्तीपुर ने बताया कि धर्मा इस डकैती का मुख्य सूत्रधार था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर STF ने पटना में घेराबंदी की। पूछताछ में धर्मा ने कबूल किया कि लूट का माल बेचने की तैयारी कर रहा था। बरामद सोना और नकदी सीधे डकैती से जुड़े हैं।

ये भी देखे: वैष्णो देवी भूस्खलन: नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के 5 मृतकों के लिए जताया शोक

You may also like