फिरोजपुर में फायरिंग, PRTC बस पर बाइक सवार युवकों ने चलाई गोलियां

by Manu
ब्यूटी पार्लर में फायरिंग

फिरोजपुर, 02 दिसंबर 2025: पंजाब रोडवेज़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की एक बस पर सोमवार दोपहर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फाजिल्का जा रही बस के रास्ते में तीन बाइक सवार युवकों ने यह हमला बोला। बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। गोलीबारी से पूरा माहौल दहशत में डूब गया। यात्री चीखे और सीटों के नीचे छिप गए।

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बस सामान्य रफ्तार से दौड़ रही थी। तभी तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बस के सामने आ गए। उन्होंने अचानक पिस्तौलें निकालीं और कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां बस के आगे के हिस्से और साइड में लगीं। शीशों पर साफ निशान बने हुए हैं। हमलावरों ने मौका देखते ही बाइक मोड़ ली और फरार हो गए।

गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी। बस चालक ने ब्रेक मारकर जान बचाई। यात्री घबराहट में एक-दूसरे से सवाल कर रहे थे कि आखिर यह सब क्यों हुआ। एक यात्री ने बताया कि हमने तो सोचा जान निकल जाएगी। बच्चे तो रोने लगे थे।

ये भी देखे: Big News: फिरोजपुर में नशा तस्कर ने ASI का रिवॉल्वर छीन चलाई गोली

You may also like