अमृतसर, 02 दिसंबर 2025: जिला आबकारी विभाग ने सोमवार रात सर्किट हाउस के बगल में बने नामवर होटल के बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा। एक मैरिज फंक्शन के दौरान बिना परमिट के शराब सर्व करने की टिप मिली थी। टीम ने मौके पर छापा मारा और 6 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद कर लीं।
जिला आबकारी अधिकारी ललित कुमार को मुखबिर से खबर लगी कि होटल में चल रहे फंक्शन में शराब बिना लाइसेंस के बांटी जा रही है। उन्होंने तुरंत सहायक आयुक्त एक्साइज दिलबाग सिंह चीमा को रेड की हिदायत दी। चीमा ने बताया कि मैरिज जैसे आयोजनों के लिए L-50 (A) परमिट जरूरी होता है। इसकी फीस महज 2 हजार रुपये है। लेकिन प्रबंधक ने परमिट दिखाने से इनकार कर दिया।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा और मोहित कुमार की अगुवाई वाली टीम ने फंक्शन हॉल में घुसकर कार्रवाई की। वहां शराब की 6 बोतलें जब्त हो गईं। चीमा ने कहा कि प्रबंधक के खिलाफ चालान कट गया। पूरी रिपोर्ट जालंधर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय भेज दी गई है।
ये भी देखें: झबोला में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, रिहायशी मकान से 30 पेटी शराब बरामद