SIR ड्यूटी के दबाव में मुरादाबाद में BLO के आत्महत्या के बाद एक महिला BLO वेंटिलेटर पर

by Manu
woman BLO is on ventilator

चंडीगढ़, 01 दिसंबर 2025: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। हाल ही में मुरादाबाद में एक शिक्षक BLO ने टारगेट पूरा न होने के दबाव में आत्महत्या कर ली। इसी बीच एक महिला BLO को ब्रेन हेमरेज हो गया, जिससे वह बेहोश हो गईं और अब वेंटिलेटर पर हैं।

मुरादाबाद में BLO सर्वेश सिंह ने की आत्महत्या

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ी ब्रह्मणान गांव में 46 वर्षीय सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे जाहिदपुर सीकमपुर कम्पोजिट स्कूल में तैनात थे और SIR ड्यूटी के तहत बूथ नंबर 406 का जिम्मा संभाल रहे थे।

महिला BLO का हुआ ब्रेन हेमरेज

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक और चिंताजनक घटना घटी। पाकबड़ा प्राइमरी स्कूल की 57 वर्षीय सहायक अध्यापिका आभा सोलोमन, जो SIR ड्यूटी पर थीं, रविवार दोपहर काम करते हुए बेहोश हो गईं। परिवार के लोग चर्च गए थे। बहन ने घर लौटकर उन्हें दवा देने की कोशिश की तो बेहोश पाईं। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई। अब वे वेंटिलेटर पर हैं।

परिजनों ने बताया कि आभा लंबे समय से बीमार चल रही थीं, लेकिन SIR के दबाव ने हालत बिगाड़ दी। डॉक्टरों ने कहा कि उनका ब्लड प्रेशर बहुत कम था।

ये भी देखे: बिहार चुनाव के रिजल्ट पर अखिलेश यादव ने SIR पर फोड़ा ठीकरा, बोले- ‘अब आगे हम ये खेल, इनको…’

You may also like