चंडीगढ़, 01 दिसंबर 2025: चंडीगढ़ शहर के सेक्टर-26 टिंबर मार्केट के पास क्रेटा कार में सवार तीन बदमाशों ने 35 वर्षीय युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में पैरी को 4-5 गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गैंग राइवलरी का शक जताया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पैरी अपनी किया कार से जिम जा रहे थे। शाम साढ़े 6 बजे टिंबर मार्केट के पास क्रेटा कार ने उनका पीछा किया। अचानक रुककर बदमाशों ने कार घेर ली और 9 राउंड से ज्यादा गोलियां चला दीं। पैरी सड़क किनारे गिर पड़े। हमलावर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से 8 खाली कारतूस और 1 जिंदा गोली बरामद हुई। CCTV फुटेज कब्जे में ले ली गई है। IG चंडीगढ़ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि पैरी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में गैंग वॉर का एंगल सामने आ रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम PGI चंडीगढ़ में होगा।
ये भी देखे: मोहाली में लक्की पटियाला गैंग के शूटर का एनकाउंटर, तीन राउंड फायरिंग के बाद घायल