12
गाजियाबाद, 25 नवंबर 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी बृहस्पतिवार को मुरादनगर पहुंचेंगे। वे दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बसंतपुर सैंथली के पास स्थित तरुणसागर तीर्थ में चल रहे भव्य भगवान समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री 27 नवंबर को तीर्थ परिसर में बने नए गुफा मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह समारोह 24 से 30 नवंबर तक चलेगा।
सीएम के आने की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन स्थल पर अंतिम काम पूरा हो रहा है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी और डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी कई बार मौके पर पहुंचकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। कल भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।
ये भी देखे: सीएम योगी का गाजियाबाद दौरा, ‘विकसित भारत 2047’ कार्यक्रम में होंगे शामिल