शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, अब शादी से मुकरा

by Manu
दरिंदगी

मानेसर, 19 नवंबर 2025: मानेसर क्षेत्र में एक 28 साल की युवती के साथ गांव का ही एक युवक ने उसे शादी का लालच देकर 2020 से लगातार पांच साल तक शारीरिक शोषण किया। जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने दवा देकर उसका जबरन गर्भपात करा दिया। अब शादी का दबाव बनाने पर आरोपी और उसका परिवार मुकर गया।

पीड़िता ने मानेसर महिला थाना पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 88 (रेप) और धारा 90 (शादी के झूठे वादे पर सहमति से संबंध) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

युवती ने बताया कि ”2020 में गांव के ही युवक से दोस्ती हुई। नजदीकियां बढ़ीं तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर पहली बार संबंध बनाए। पांच साल तक बार-बार यही झांसा देकर शोषण करता रहा। गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात करवाया। अब आरोपी और उसके परिवार वाले शादी से साफ इनकार कर रहे हैं।”

पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ भी गंभीर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में है। जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: जेप्टो सुपरवाइजर ने कंपनी की ही लड़की को शादी का झांसा देकर किया रेप, गर्भपात कराया

You may also like